बाल गोपाल के जन्मदिवस का इंतजार उनके भक्त बेसब्री से कर रहे हैं. श्री कृष्ण के जन्मदिन को एक दिन बाकी है और चारों और जन्माष्टमी को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है. 30 अगस्त को देशभर में श्री कृष्ण का जन्म दिवस खूब धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस खुशी के मौके पर लोग घर में अपने बच्चों को कान्हा बनाते हैं. महाराष्ट्र के कई हिस्सों समेत कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं, एक-दूसरे को कान्हा के जन्मदिवस की बधाई देते हैं.
His devotees are eagerly waiting for the birthday of Bal Gopal. One day is left for Shri Krishna's birthday and there is a lot of enthusiasm among people about Janmashtami all around. On August 30, the birthday of Shri Krishna will be celebrated with great pomp across the country. On this happy occasion, people make their children Kanha at home. Dahi Handi program is organized on Krishna Janmashtami including many parts of Maharashtra. Not only this, they congratulate each other on Kanha's birthday.
#Messages #Janmashtami2021wishes #Janmashtamimessages